निभा ने 90.4 प्रतिशत लाकर सीबीएसई इंनटरमीडिएटल में लहराया परचम

निभा ने 90.4 प्रतिशत लाकर सीबीएसई इंनटरमीडिएटल में लहराया परचम


         कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
 सोमवार को सीबीएसई के इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें चांदन प्रखंड के धनुबसार पंचायत के सिताने गांव की निभा सिंह ने विज्ञान विषय से 452 अंक हासिल कर परिवार सहित पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। निभा ने 90.4 प्रतिशत लाकर परचम लहराया है। बचपन से ही मेधावी छात्रा रही निभा ने बताया कि उसने अपनी पढ़ाई देवघर के देवसंघ स्कूल की है। जबकि आर के मिशन के शिक्षक मनोज चटर्जी से रसायन शास्त्र, उदय शंकर सर से भौतिकी एवं पाठक सर से जीव विज्ञान की कोचिंग ली है। बताया कि परीक्षा की तैयारी में स्कूल की शिक्षिका दीपमाला मैडम, कोचिंग सेंटर के शिक्षकों एवं परिवार के लोगों का भरपूर सहयोग मिला। अपने आप को एक दिन डॉक्टर के रूप में देखने के सपने को पूरा करने के लिए वो बचपन से कड़ी मेहनत कर रही है। स्कूल की परीक्षाओं व प्रतियोगिताओं में भी वह हमेशा अव्व्वल आती रही है। निबंध प्रतियोगिता में वह देवघर जिले की टॉपर रह चुकी है। निभा ने बताया कि आज का दिन उसके लिए सबसे बड़ा है। साथ ही इस सफलता का श्रेय उसने अपने पिता मनोज सिंह, माता शैलेश सिंह, चाचा-चाची सहित पूरे परिवार तथा अपने गुरुजनों को दी है। इधर निभा की इस उपलब्धि पर उसके चाचा सुरेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, कवींद्र सिंह, कपिलदेव सिंह, भाई नृपेंद्र सिंह के अलावे क्षेत्र के अन्य लोगों ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।