लौरिया :सड़क पर धान रोप जताया रोश।

लौरिया :सड़क पर धान रोप जताया रोश।




(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति) 
लौरिया। प्रखंड के गोनौली डुमरा पंचायत एवं नरकटिया गंज विधान सभा क्षेत्र के परोरहा गाँव के प्राथमिक विद्यालय से सटे पश्चिम बढई टोली गाँव जाने वाली मुख्य सड़क पर परोरहा गाँव के आक्रोशित ग्रामीणो ने मुख्य सड़क पर ही धान रोप कर आक्रोश जताया। वही ग्रामीण पप्पू यादव, बिरबहादुर यादव, उम्रावती देवी, तुफानी शर्मा, आदी का कहना था की आने वाले विधान सभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। हमारे गाँव में आने के लिए यही मुख्य सड़क है। सड़क इतना टुटा हुआ है कि कही कही तीन से चार फुट तक गढ्ढा हो गया है। सवारी तो दुर पैदल चलना भी दुसवार है। कोई प्रतिनिधि हम लोगों का सुधि लेने वाला नहीं है।मौके पर संतोष यादव, गुल्लू यादव, खजान्ती यादव, मिठू माझी, राजू राय, रंगीला शर्मा, प्रवेश शर्मा, सुजित पंडित, हरिद्र यादव, सुनरपति देवी, केशरी देवी ,सहीत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।