दस लीटर देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

दस लीटर देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार



        कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट ।
उत्पाद विभाग एवं कटोरिया पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कटोरिया थाना क्षेत्र बंगालगढ़ गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी टीम का नेतृत्व कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं उत्पाद विभाग के सअनि सौरभ कुमार कर रहे थे। टीम द्वारा से दस लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार युवक गांव के सीताराम मरांडी का पुत्र मनोज मरांडी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि उक्त गांव में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने कटोरिया पुलिस की मदद से छापेमारी की।  फिलहाल  इस कार्रवाही से आसपास के क्षेत्रों में शराब कारोबारी एवं शराबियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। इस अभियान में कटोरिया थाना अनि शभूनाथ यादव, स अनि विपिन यादव सहित पुलिस बल शामिल थे।