अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार


      कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 
कटोरिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के असनातरी गांव से  अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस अभियान का नेतृव्त कटोरिया सअनि विपिन यादव कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार असनातरी गांव के बगल ओढ़नी नदी के बालू घाट से भारी मात्रा में अवैध बालू की उठाव करने की गुप्त सूचना कटोरिया पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही कटोरिया पुलिस छापेमारी के लिए निकली। इधर असनातरी गांव के पास एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर में अवैध बालू लोड कर आ रहा था। इसी दौरान पुलिस को आते देख उक्त ट्रैक्टर चालक गाड़ी को सड़क पर खड़ी कर मौके से फरार हो गया।  पुलिस द्वारा अवैध बालू निषेध अधिनियम के तहत जब्त ट्रैक्टर के साथ अज्ञात चालक एवं अज्ञात मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाही से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।