ट्वीटर पर प्रेस काउंसिल आफ इंडिया , कंप्लेन करने में अब आसानी

ट्वीटर पर प्रेस काउंसिल आफ इंडिया , कंप्लेन करने में अब आसानी



 b4madmin
उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो मीडिया से परेशान रहते हैं. उन  पत्रकारों के लिए भी अच्छी खबर है जो खबर लिखने के कारण पुलिस - प्रशासन से पीड़ित रहते हैं. फर्जी मुकदमें झेलते हैं. ये सभी लोग प्रेस काउंसिल आफ इंडिया तक अपनी शिकायत अब ट्विटर के जरिए भी पहुंचा सकते हैं.

मीडिया के किसी मुद्दे पर अपनी बात कहते हुए ट्विटर पर वे प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को भी टैग कर सकते हैं. प्रेस काउंसिल आफ इंडिया ने आज प्रेस रिलीज जारी सूचित किया है कि वह अब ट्विटर पर भी मौजूद है. ट्वीटर आईडी है- @PressCouncil_in