हादसा:टैंपू बाइक में भिड़ंत में एक की मौत

हादसा:टैंपू बाइक में भिड़ंत में एक की मौत


बेतिया। बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगही चौक के समीप हुई दर्दनाक हादसा बाइक सवार की हुई मौत सूत्रों से पता चल रहा है कि टेम्पू  बेतिया के तरफ से आ रहा था और  बाइक बैरिया के तरफ से जा  रहा था ।  इसी क्रम में टेंपो अनियमित हो  गया। तथा बाइक में जोरदार ठोकर मार डाला।   घटना स्थल पर बाइक सवार की   मौत हो गई । बता दें कि टैंपू भागने में सफल  रहा तभी ग्रामीणों की मदद से बाइक सवार को  बेतिया जीएमसीएच  लाया गया जहां डॉक्टर ने  उसे  मृत घोषित कर दिया । सूचना  पाकर  बैरिया थाना अपने दल बल के साथ पहुंच कर जायजा लिया ।थाना अध्यक्ष अमित कुमार से बात करने पर पता चला कि दोषी बच नहीं सकता । कहीं पर भी हो उस टेंपो चालक को गिरफ्तार किया जाएगा ।