कटोरिया से अरविन्द प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
प्रखंड क्षेत्र के देवासी पंचायत के ग्रामीणों ने देवासी पंचायत को आवंटित पंचायत सरकार भवन को पंचायत मुख्यालय से हटाकर दूसरे जगह ले जाने के विरोध में जिला अधिकारी बांका को आवेदन दिया है। दिए गए हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि सरकार भवन के लिये देवासी पंचायत के मुख्यालय के पास देवासी गांव में सरकारी जमीन उपलब्ध है। जिसका खाता 20, खसरा 490 एवं रकवा 8 एकड़ बताया गया है। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि देवासी गांव में आबादी भी घनी बसती है। ग्रामीणों का आरोप है कि किसी राजनीतिक विशेष के दवाब में आकर पंचायत सरकार भवन के निर्माण देवासी स्थित मुख्यालय से हटाकर इनारावरण के गांव में कराने की योजना बन रही है। जो कि नियम के विरुद्ध है। साथ ही इनारावरण गांव में जमीन भी विवादित है। बताया गया है पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी इनारावरण गांव की निवासी हैं। इससे पूर्व भी मनरेगा भवन का निर्माण इनारावरण गांव में कराया गया। ग्रामीणों द्वारा आवेदन की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार, माननीय राज्यपाल बिहार सरकार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बांका, बीडीओ कटोरिया, सीओ कटोरिया, जिला परिषद सदस्य कटोरिया को भी भेजी है। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा पंचायत मुख्यालय के पास ही पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग डीएम से की गई है। मांग करने वालों में ग्रामीण सरपंच अर्चना देवी, वार्ड सदस्य कैलाश दास, रुकमणी देवी, कौशल्या देवी, पवन कुमार यादव, पंच दिलीप राउत, लोकनाथ यादव, रूपेश कुमार, श्याम यादव, नरेश यादव, कैलाश यादव, डोमन यादव, मनोज यादव, कंचन दास, सहदेव यादव, संतलाल यादव, उचित रायधनेश्वर यादव, अवधकिशोर यादव, मनु यादव, जगदेव यादव, आदि ग्रामीण शामिल हैं।

