(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति)
लौरिया। लौरिया रामनगर मार्ग में स्थित सिकरहना नदी में एक ब्यक्ति की डूबकर मौत हो गई। सीओ संजय कुमार सिंहा ने एनडीआरएफ की टीम को खबर कर नदी में डूबे ब्यक्ति की खोजबीन के लिए लगाया, लेकिन शव नहीं मिल पाया।
विदित हो कि गोनौली - डूमरा पंचायत के परोराहा के स्व कालिका शर्मा का पुत्र ओमप्रकाश शर्मा सोमवार के शाम में रामनगर की ओर से लौरिया की ओर आ रहे थे, जहां सिकरहना नदी पर बने ब्रिटिशकालीन पुल पार कर रहे थे। इसी बीच कोई सवारी तेज गति से इस पुल को पार कर रही थी, जहां अपने को बचाने के क्रम में सिकरहना नदी में फिसलकर गिर पड़े और तेज धार में बह कर डूब गए। इधर सीओ ने मंगलवार को इनके शव को खोजकर निकालने के लिए एनडीआरएफ की गोताखोर टीम को लगाया , लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। मृतक अपने गाँव में ही गेट ग्रील बनाने का काम करते थे। वहीं दो माह से मानसिक तनाव में रहने की बात भी कही जा रही है। मृतक को 3 पुत्र व दो पुत्रियां हैं। इनके पुत्र शक्ति ने बताया कि खोजबीन करने पर पता चला कि एक व्यक्ति नदी में डूब गया है। वहां जाने पर देखा कि उनका छड़ी पुल पर गिरा हुआ था।

