ऑटो से गिरकर वृद्ध जख्मी

ऑटो से गिरकर वृद्ध जख्मी


       कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 
कटोरिया थाना क्षेत्र के मोथावाडी पंचायत अंतर्गत बेलचूर गांव के मकर यादव 70 वर्ष पिता स्वर्गीय मिट्ठू यादव ऑटो  से रुपया जमा करने के लिए यूको बैंक कटोरिया जा रहे थे। जाने के क्रम पंजरपट्टा सीजुआ गांव के निकट  चालक ने ऑटो को मोड़ने के दौरान मकर यादव गिर पड़े और बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में ऑटो चालक ने उसे उठाकर रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती करा कर फरार हो गया ।जख्मी वृद्ध को  जब होश आया तो उन्होंने अपने पास रखा झोला की तलाश करने लगा नहीं मिलने पर  कटोरिया थाना पहुंच घटना की जानकारी देते हुए बताया की  घूमनी गांव के दुखी अंसारी का पुत्र रेबुल अंसारी का ओटो सह चालक द्वारा झोला गायब किया गया है।आवेदन में बताया हें कि यूको बैंक कटोरिया में 10700 रुपया जमा करने जा रहे थे एवं साथ में पासबुक आधार कार्ड जमीन का रसीद एक झोला में रखा था  । मुझे अस्पताल में भर्ती कर ऑटो चालक फरार हो गया।  कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।