डा. अनिल मोटानी पर लापरवाही का आरोप, क्लीनिक में हंगामा

डा. अनिल मोटानी पर लापरवाही का आरोप, क्लीनिक में हंगामा




(आदित्य कुमार दुबे /चम्पारण नीति) 
बेतिया। जनता सिनेमा चौक के नजदीक स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ  डॉ. अनिल मोटानी पर अपने में  लापरवाही बरतने का आरोप लगा है । पश्चिमी चंपारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल के निवासी असरूद्दीन ने 14 माह के अपने  पुत्र को बुखार होने की शिकायत पर डॉक्टर अनिल  मोटाने  के यहाँ भर्ती कराया था। लेकिन बच्चे की मौत इलाज के दौरान  आज दोपहर में हो गई । जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया । बच्चे की मौत पर परिजनों ने  हो हल्ला किया ।  जिसके बाद पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटी रही ।
 सवाल भी उठता है कि हंगामे का केंद्र बिंदु और मौत का केंद्र  डॉक्टर अनिल मोटाने क्यों ?  क्या परिजनों के आरोपों में कहीं दम है ? क्या बेतिया प्रशासन को डॉक्टर अनिल अंबानी के कर्तव्यों को की समीक्षा नहीं करनी चाहिए ?