कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जाखाजोर गांव में शराब के नशे में सहोदर भाई द्वारा बेवजह गाली-गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर गांव के स्व ढीको यादव के पुत्र स्व पौचन यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जिसमें सहोदर भाई मदन यादव, उसकी पत्नी मनिया देवी, भतीजा कैलाश यादव व विकास यादव को नामजद बनाया गया है। आवेदन में आवेदक ने बताया है कि गुरुवार देर संध्या वह बाजार से अपने घर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे उपरोक्त सभी नामजद ने आवेदक को रोक लिया। इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त सहोदर भाई एवं दोनों भतीजों ने गाली गलौज करने लगा। साथ ही आवेदक एवं उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह बचकर आवेदक मौके से भागकर घर चला आया। जिसके बाद नामजद सभी भी आवेदक के घर आये और मारपीट पर उतारू हो गए। हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आये और मामला शांत कराया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

