कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया प्रखंड के बड़वासनी पंचायत के फुलवरिया खुर्द गांव (वार्ड नं 14) के ग्रामीणों ने गांव में पक्की सड़क एवं नाले की निर्माण के लिए बीडीओ को आवेदन दिया है। दिये गए हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि इस वार्ड में लगभग 600 की आबादी बस्ती है। सड़क का निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में गांव का रास्ता दलदल सा हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के बाद गांव की हालत नहीं सुधरी। ग्रामीणों के अनुसार ई ग्राम स्वराज एप के माध्यम से यह जानकारी मिली कि वार्ड नं14 में तीन पीसीसी सड़क निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में 20 लाख की राशि आवंटित हुई है। जबकि 2020-21 में भी तीन पीसीसी सड़क के निर्माण के लिए 24 लाख 74 हजार की राशि आवंटित हुई है। लेकिन आज तक एक भी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इस वार्ड में बसे अधिकतर लोग मेहनत मजदूरी करने वाले हैं। फिलहाल ग्रामीण मिठू यादव, दिलीप यादव, मन्नू यादव, उमेश यादव, बुलाकी यादव, राम यादव, चमन यादव, किसनदेव यादव, बद्री यादव, रोहित यादव, गणेश यादव, नारायण यादव, भोला यादव, देवन यादव, बीनो यादव आदि ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क एवं नाले का निर्माण करवाने की मांग की है।

