कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
सुईया बाजार की एक 18 वर्षीय इंटर की छात्रा ने सोमवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार उक्त छात्रा पटना में रहकर पढ़ाई करती थी। सोमवार दोपहर बाद सीबीएसई के इंटर का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें वह फेल हो गई। जबकि परिजनों को छात्रा के रिजल्ट के बारे में जानकारी नहीं हुई थी। इधर रिजल्ट के बाद छात्रा ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर बाद परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने झांककर देखा कि छात्रा पंखे से लटकी हुई है। परिजनों द्वारा घटना की सूचना सूईया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवेंद्र राय अपने सहयोगी अनि अजय कुमार के साथ सदलबल मौके पर पहुंचे तथा दरवाजे को तोड़कर कमरे के अंदर घुसे। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाही कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।
