लौरिया में संगीत विश्व विद्यालय के लिए जमीन की खोज जारी

लौरिया में संगीत विश्व विद्यालय के लिए जमीन की खोज जारी

(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति)
लौरिया । ऐतिहासिक महात्मा बुद्ध की कर्म स्थली पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में केंद्र सरकार द्वारा एक संगीत विश्व विद्यालय की स्थापना की जानी है जिसके लिए अपर समाहर्ता , बेतिया द्वारा निर्देश मिलने के बाद अंचल अधिकारी संजय सिन्हा ने सरकारी भूमि की की खोज जारी करते हुए करीब पांच एकड़ सरकारी जमीन की तलाश पूरी कर ली है। इस बाबत जानकारी देते हुए सी ओ  सिन्हा ने बताया कि जिला से भूमि आवंटन की मांग की गई है जिसके लिए लौरिया के कर्पूरी आश्रम के पास ,विशुनपुरावा के सामुदायिक भवन मैदान और साठी के पोखरा के पास के जमीनों का चयन कर रिपोर्ट बनाया जा रहा है जिसे अति शीघ्र जिला को भेज दिया जाएगा । जिला से भूमि चयनित होने के बाद पांच एकड़ में विश्व विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा ।जो पूरे सूबे में पहला विश्व विद्यालय होगा ।इधर स्थल निरीक्षण करने से क्षेत्र वासियों का मनोबल बढ़ा है लोग उत्सुक हैं कि यदि ऐसा हुआ तो लौरिया सहित आस पास के लोगों का कला एवम् संगीत के प्रति रुचि बढ़ेगी और कला के क्षेत्र में अपूरणीय विकाश हो सके गा ।जिससे नन्द नगरी लौरिया का संपूर्ण विकास संभव हो सकेगा।