सीएसपी संचालक से एक लाख की रंगदारी

सीएसपी संचालक से एक लाख की रंगदारी


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट । 
कटोरिया थाना क्षेत्र के करझोंसा स्थित सीएसपी के संचालक थाना क्षेत्र के मनियां गांव के आंनदी चौधरी के पुत्र दिलीप चौधरी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर संचालक ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। आवेदन में पीड़ित संचालक ने बताया है कि बुधवार को उसके मोबाइल नंबर 9661086694 पर 9801757385 से फोन आया। जिसमें उसने अपना नाम मजरुल अंसारी बताया। साथ ही एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आवेदक के अनुसार रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने फोन पर बताया कि सीएसपी में हुई लूटपाट में जेल गए लोगों को छुड़ाने में एक लाख रुपये का खर्च हो रहा है। जो तुम्हें देना होगा। रंगदारी नहीं देने पर उसने मनियां गांव स्थित आवेदक के घर पर जाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।