कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
सूईया एवं सिमुलतला के एस एस बी जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन कर बुधवार को नक्सली रंजन सिंह उर्फ अजय सिंह पिता रोहित सिंह ग्राम कनौदी थाना सिमुलतला जिला जमुई को घर का घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया और शंभूगंज थाना को सुपुर्द कर दिया गया ।नक्सली रंजन सिंह के विरुद्ध शंभूगंज थाना में 19 सितंबर 2014 को कांड संख्या 97 /14 धारा 435 427, 34 भादवी एवं 17 सी एल ए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज था ।उक्त कांड में नक्सलियों ने सामूहिक रूप से पवन हंस नामक बस को आग के हवाले कर दिया था ।जबकि पांच रोज पूर्व इसका सहयोगी कटोरिया थाना क्षेत्र के पंजरपट्टा गांव के नेपाली यादव एसएसबी जवान व कटोरिया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। मौके पर सुईया एसएसबी के इंस्पेक्टर सिकंदर कुमार सिमुलतला एसएसबी कंपनी कमांडर हेम चंद्रा सिमुलतला थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह एएसआई कृष्ण कुमार एसएसबी जवान श्रवण कुमार प्रेमलाल शिव कुमार राय गोपाल मेहरा राकेश कुमार सुईया के अवर निरीक्षक जगरनाथ मंडल आदि उपस्थित थे।

