(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति)
लौरिया । जिले के कूल 18 अंचल कार्यालयों में पांच अंचलों में सर्वे , खाति यान का कार्य आरंभ होगा जिसमे लौरिया भी शामिल है।यह कहना है अंचल अधिकारी लौरिया संजय सिन्हा का । सिन्हा अपने कार्यालय कक्ष में एक विशेष भेंट वार्ता में मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। सिन्हा ने आगे बताया कि पूरे अंचल को तीन शिविर में बांटा गया है जिसमे प्रत्येक शिविर में 32- 32 गांवों को शामिल किया गया है।साथ ही उन्होंने ने बताया कि इस कार्य के लिए जिला में आगामी 11 जुलाई को कर्मियों की नियुक्ति होनी है। नियुक्ति के बाद जल्द ही खातियान बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा ।जिससे लोगों का जमीन संबंधित विवाद सुलझाने में मदद मिलेगी साथ ही लोगों को सहूलियत होगी ।

