भूमि विवाद में बम से हमला करने को लेकर आवेदन

भूमि विवाद में बम से हमला करने को लेकर आवेदन


        कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के सिजुआ  गांव में बीते रात्रि जमीन संबंधी विवाद को लेकर जान से मारने की नीयत से बम से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर गांव के स्व जीतू यादव के पुत्र नरेश यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जिसमें गांव के ही देबू यादव एवं कांग्रेस यादव एवं बरधनियां गांव के श्यामदेव यादव पर नामजद एवं लगभग छह लोगों को अज्ञात आरोपी बनाया गया है। आवेदन में आवेदक ने बताया है कि नामजद के साथ पिछले दो वर्ष से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है।  घटना के संबंध में आवेदक ने बताया है कि शुक्रवार रात्रि करीब 1 बजे  सभी आरोपी आवेदक के घर आये और घर के दरवाजे को खटखटाकर दरवाजा खोलने को कहा। आवेदक द्वारा घर से बाहर निकलने पर एक आरोपी ने बम फेंक दी। किसी तरह आवेदन मौके से जान बचाकर भाग गया तथा गांव में हो-हल्ला करने लगा। हो-हल्ला सुन गांव के लोग दौड़ कर आये, जिन्हें देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गया। आवेदक द्वारा घटना की सूचना कटोरिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही  कटोरिया अनि रंजीत कुमार रंजीत सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल आवेदक ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाही की गुहार लगाई है। कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।