खैरा लोक मंच ने की प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने की मांग

खैरा लोक मंच ने की प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने की मांग


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 
खैरा लोक मंच के विभिन्न घटक संगठनों ने सोमवार को एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार दिलाने की मांग की। जिसमें खैरा लोक मंच के हीरालाल खैरा, जनजाति अधिकार रक्षा मंच के मदनलाल मुर्मू, प्रगतिशील महिला संघर्ष मंच के हीरामणी हेम्ब्रम एवं दलित संघर्ष मंच के नन्दकिशोर दास ने मनरेगा में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने, जंगल वासियों को फलदार पौधा उपलब्ध कराने सहित लाॅक डाउन के दौरान आर्थिक संकट झेल रहे मजदूरों के खाते में दस हजार सहायता राशि की मांग की है। वहीं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संगठन ने बताया कि खैरा लोक मंच के सदस्यों ने कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनलवारी एवं बाराकोला सहित अन्य गावों में दारू की भट्टी ध्वस्त करते हुए शराब नहीं बनाने का संकल्प लिया। बताया कि कोरोना महामारी को लेकर सैंकड़ो मजदूर वापस गांव लौटे हैं जो काम धंधा नहीं मिलने पर गलत धंधे में जा रहे हैं। जिसमें पुलिस प्रशासन की भी मिलीभगत की बात बताई गई है। संगठन ने अवैध शराब के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए भट्टी तोड़ो दारू छोड़ो, पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से दारू बेचना बंद करो आदि नारा दिया। साथ ही बताया कि अगर पुलिस प्रशासन अवैध दारू के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो संगठन पुलिस के खिलाफ आंदोलन चलाएगी।