(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति)
लौरिया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस पर इकाई लौरिया कार्यकर्ताओं की ओर से पौधरोपण किया गया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के मलाही टोला गांव में राम जानकी मंदिर के प्रांगण में की।
इस अवसर पर जिला संयोजक संयोजक सुजीत मिश्रा ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं। जिसकी स्थापना छात्रहित व छात्रों को उचित दिशा देने के लिए ही की गयी है। इसकी स्थापना का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। जिसके लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगृत करना ही परिषद का मूल उद्देश्य है। यह देश की युवा छात्र शक्ति का प्रतिनिधि संगठन है , और अपनी राष्ट्रवादी सोच व छात्र हित केेेे संकल्प के संगठन प्रतिवर्ष सदस्यता अभियान संचालित करता है। इसी कारण परिषद अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर हीं चुने जाते हैं। इसकी चार स्तरीय इकाईयां होती है।
नगर संयोजक सौरव कुमार ने कहा कि परिषद ने छात्र हित व राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाते हुए देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है और इस वैश्विक महामारी कोरोना के समय में भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए छात्र हित एवं समाज हित में निरंतर कार्य कर रही है विद्यार्थी परिषद का मुख्य उद्देश्य छात्रों की समस्याओं को हल करना ही है इसी मार्ग पर विद्यार्थी परिषद निरंतर आगे बढ़ रही है। मौके पर नगर सह संयोजक आसिफ हैदर खान , कार्यालय मंत्री राजन कुमार प्रभात ओमेंद्र पंडा नंदकिशोर साह शुभम तिवारी रवि यादव सुमित राजू साह, उज्जवल, रौनक नीरज , मनु चौधरी राकेश कुशवाहा सलकम चौधरी रिंकू गौड विवेक मनीष रामू चौधरी आदि उपस्थित थे।

