आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट
बांका:बांका जिले के चांदन प्रखंड के बोड़ा सूईया पंचायत के मुखिया कौशल्या देवी ने अपने पंचायत सेवक अमरेंद्र मिश्रा और पूर्व मुखिया नारायण यादव पर बिना उसके हस्ताक्षर किए लाखों की राशि निकासी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित जिला एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को आवेदन देकर जांच की मांग की है इस संबंध में मुखिया कौशल्या देवी का कहना है कि वर्ष उनीस में पंचायत सेवक द्वारा उससे एक चेक पर हस्ताक्षर लिया गया और 18 लाख की राशि निकासी की गई ।उस राशि का पंचायत के किसी योजना में उपयोग नही किया गया। उसकी भी शिकायत उन्होंने अलग से किया था। लेकिन पदाधिकारियों की मिलीभगत से उसकी जांच नहीं हुई। उसके बाद से उन्होंने किसी भी चेक पर हस्ताक्षर नहीं किया है पर बैंक द्वारा जब जानकारी मांगी गई तो योजना की बड़ी संख्या में चेक द्वारा राशि निकासी हुई है। और उसे जेल भेजने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
कब कब हुई राशि की निकासी-
ग्राम पंचायत राज बोड़ा सूईया द्वारा
20 अप्रैल 20 को चेक संख्या 652349 द्वारा 10,000 उसी दिन चेक संख्या 652350 द्वारा 7 लाख, उसी दिन चेक संख्या 652351 द्वारा 7 लाख की निकासी हुई है। जबकि पंचायत योजना आयोग के खाते से दिनांक 18 अप्रैल 20 को चेक संख्या 106821 द्वारा 51,500 उसी दिन दो और चेक संख्या 106820 और 106822 द्वारा क्रमशः 5 लाख और 4 लाख जबकि 20 अप्रैल को चेक संख्या 206823 द्वारा 40 हजार की निकासी कर ली गयी है। इसके अलावे कोरोना आपदा की भी किसी चेक या कागज पर उसका हस्ताक्षर नही हुआ है। पर राशि का उठाव हो चुका है।
क्या कहते है भारतीय स्टेट बैंक चांदन के प्रभारी शाखा प्रबंधक सुमन कुमार
मुखिया के हस्ताक्षर में बहुत कम अंतर मिल रहा है।फिर भी बीडीओ को सारी रिपोर्ट भेज दिया जा रहा है।
क्या कहते है बीडीओ चांदन दुर्गाशंकर-आवेदन के आलोक में बैक से पूरी जानकारी मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। जबकि पंचायत सेवक अमरेंद्र मिश्रा का कहना है कि मुखिया कुछ लोगो के बहकावें में झूठा आरोप लगा रही है।

