कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
सुईया थाना परिसर में शनिवार को जमीन संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर जनता दरबार लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष देवेंद्र राय एवं सीओ शम्भूशरण राय ने संयुक्त रूप से की। जनता दरबार में जमीन संबंधी विवाद को लेकर कुल ग्यारह आवेदन जमा किया गया। जिसमें से सात मामलों का निपटारा मौके पर कर दिया गया। जबकि अन्य जमीन संबंधी मामलों में दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर अगले जनता दरबार में हाजिर होने को कहा गया। इस मौके पर अनि अजय कुमार, सअनि मोहन सिंह के अलावे पुलिस जवान मौजूद थे।
