कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के कलोथर गांव में सोमवार देर संध्या एक इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। मृत छात्रा कटोरिया थाना क्षेत्र के धानवरण गांव के कंचन मंडल की 17 वर्षीय पुत्री थी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त छात्रा अपने नाना के घर कलोथर गांव में रहकर पढ़ाई करती थी। इधर छात्रा का प्रेम प्रसंग कलोथर गांव के एक युवक से चल रहा था। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी। लेकिन उसका प्रेमी शादी से इंकार कर रहा था। जिससे गुस्से में आकर छात्रा ने अपने नाना घर के कमरे में फंदा लगाकर झूल गई। दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों द्वारा दरवाजे को तोड़ दिया गया। परिजनों ने छात्रा को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर हालत को देख बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया। लेकिन देवघर पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दी। कटोरिया पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाही की जा रही है। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
