लकड़ी व्यवसाई पर रंगदारों ने दिखाई दबंगई , मारपीट कर किया घायल ।

लकड़ी व्यवसाई पर रंगदारों ने दिखाई दबंगई , मारपीट कर किया घायल ।


(शहाबुद्दीन अहमद)
बेतिया। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के , आलोक भारती स्कूल के पास, लकड़ी व्यवसाई को जान से मारने की प्रयास की गई, जहां लकड़ी व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गया ,घायल की स्थिति में परिजनों द्वारा बेतिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है, वहीं घायल ने बताया कि मैं ,अपने लकड़ी दुकान पर था ,तभी लगभग 10 गुंडे अचानक से प्रहार कर मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया ,प्रहार करने वालों का नाम, नौशाद अंसारी,उर्फ चाँद, इम्तेयाज अंसारी,नौशाद खान,एवं अन्य अज्ञात लोगों द्वारा हथियार के साथ प्लानिंग के तहत मुझ पर वार किया गया, यह सभी लोग बसवरिया मोहल्ला के रहने वाले हैं ,वहीं घायल ने बताया कि मेरे गले से सोने का चैन और मेरे दुकान का बिक्री लगभग 10 से ₹12000 था, जो उन लोगों ने लूट लिया।