नगर स्थापना समिति की बैठक में चार अभ्यर्थियों का सर्व सम्मति से चयन

नगर स्थापना समिति की बैठक में चार अभ्यर्थियों का सर्व सम्मति से चयन


(शहाबुद्दीन अहमद )
बेतिया । नगर शिक्षक नियोजन स्थापना की बैठक बुधवार को नप कार्यालय में सम्पन्न हुई। सभापति, गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता वाली कमेटी की बैठक का संचालन सदस्य, डीपीओ स्थापना शाखा ,विनोद कुमार विमल ने किया। सभापति, गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि एक पद पर एकल आवेदन के आधार पर प्लस2 स्कूल के लिये अंग्रेजी में नवीन कुमार मिश्रा, मनोविज्ञान में अभय कुमार झा का चयन को सर्व सहमति से स्वीकृति प्रदान की गयी। वही हाई स्कूल स्तर के लिये गणित में चार पदों के विरुद्ध, चार आवेदक अजित कुमार, प्रदीप कुमार, अशरफ कमाल, धनंजय कुमार यादव ने आवेदन किया है। इन चारों में से एक का चयन वरीयता व उपलब्धता के आधार पर करने का निर्णय लिया गया। सभापति, गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि चार स्वीकृत पदों में एक ही पद सामान्य कोटि का है। जबकि चारों आवेदक इसी कोटि से होने के कारण मेधा सूची के वरीयता क्रम के अनुसार एक के चयन का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया है। बैठक में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ,राजीव रंजन सिंह, शिक्षक प्रतिनियोजन से जगदीश बर्मन  एवं संजय कुमार भी बैठक में शामिल रहे।