कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत पसराहा गांव में मामूली विवाद में मारपीट में बगल गांव नुनु महतोडीह के स्व टीपन यादव का पुत्र कैलाश यादव जख्मी हो गया। जख्मी का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर जख्मी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर पसराहा गांव के किशोरी राम एवं उसके भाई अशोक राम को नामजद बनाया है। आवेदन में बताया है कि आवेदक के गांव में दो दिन से बिजली नहीं है। जिसकी मरम्मत को लेकर नामजद किशोरी राम एवं पेसराहा गांव के पिंटू राम द्वारा आवेदक के गांव के सभी घरों से पैसे की वसूली की गई। लेकिन बिजली की मरम्मत नहीं कराया गया। आवेदक ने नामजद किशोरी राम से पैसे वापस करने की बात कही। जिसपर नामजद दोनों ने कुदाल से मारपीट कर जख्मी कर दिया। हो-हल्ला करने पर आसपास लोग आए और बीच-बचाव किया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

