चौकीदार द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई

चौकीदार द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई


आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट ।
बांका: चांदन थाने में कार्यरत एक चौकीदार द्वारा देर रात एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं करने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। बताया जाता है कि चांदन निवासी प्रदीप मंडल के बुजुर्ग पिता शाम को घर नहीं आने के कारण प्रदीप उन्हें खोजने बाजार निकला था। और पुराने थाने के पास गली से गुजर रहा था। उसी पुराने थाने में चौकीदार जीवलाल तांती का अपना आवास है। चौकीदार ने युवक से इतनी रात गली में  आने का कारण पूछा जब उसने बताया कि वह अपने पिता को खोजने आया है तो वह काफी गाली गलौज करने लगा और खींचकर जबरदस्ती चारदीवारी के अंदर ले गया। वहां उसका हाथ बांधकर उसे बुरी तरह पिटाई कर दिया। बाद में हल्ला गुल्ला होने पर काफी लोग जमा हो गए।  तो चौकीदार ने उसे छोड़ दिया।उक्त चौकीदार जीवलाल तांती अवैध रूप से पुराने थाने में अपना आवास बनाकर रह रहा है। और वहां डेकोरेटर का सारा सामान भी रखा हुआ है। इस संबंध में चौकीदार ने बताया कि वह युवक चोरी के उद्देश्य खिड़की से ताक झांक कर रहा था। इसी दौरान पकड़ कर लाने के दौरान उसे चोट लगी है।जख्मी प्रदीप मंडल को अस्पताल में इलाज के बाद देवघर रेफर कर दिया गया है।उसकी हड्डी भी टूटने की बात सामने आ रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि आवेदन आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।पर प्रखंड के कुछ पंचायत प्रतिनिधि औऱ छुटभैये नेता गरीब युवक की पिटाई करने वाले चौकीदार को बचाने के लिए लगातार गरीब पीड़ित परिवार पर दबाब बना कर आवेदन वापस लेने का प्रयास करवा रहे है।जबकि सभी को मालूम है।पीड़ित युवक पूरी तरह निर्दोष है। फिर भी वोट की खातिर गरीब की जगह चौकीदार को बचाने की चर्चा अब आम हो रही है। जबकि जख्मी युवक अभी भी देवघर में इलाजरत है।