मास्क पहनने की आदत डालने को लेकर जागरूकता अभियान।

मास्क पहनने की आदत डालने को लेकर जागरूकता अभियान।


(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति) 
लौरिया । मास्क पहनें और दूसरों को भी मास्क पहनने को  लेकर बुधवार को लौरिया के विभिन्न चौक - चौराहों व सड़कों पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां एसडीओ चंदन चौहान, एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे, बीडीओ, अजीत कुमार प्रसाद , सीओ संजय कुमार सिंहा और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने अलग अलग जगहों पर मास्क पहनने को लेकर लोगों को तो जागरूक किया ही , साथ ही साथ  पैदल चलने वाले लोग, इंधनयुक्त व इंधनमुक्त दुपहिया के चालकों के साथ साथ अन्य गाड़ियों पर बैठे वैसी सवार ब्यक्ति जो बिना मास्क के चल या यात्रा कर रहे थे, कि जमकर खबर तो ली ही साथ ही साथ यह भी हिदायत दी कि यदि मुँह पर बिना मास्क लगाए धरे गए तो आपकी खैर नहीं है। जुर्माना तो लगेगा ही साथ में प्रशासन व पुलिस आपकी अच्छी खिदमत भी करेगी। इधर तीनों पदाधिकारियों ने अलग अलग स्थानों पर मास्क पहनने व दूरी बनाकर रहने की हिदायत दी। वहीं  दुकानदारों से भी अपील की कि सभी दुकानदार दुकान पर भी मास्क लगाकर रहें। कोरोना वायरस के चपेट से बचने के लिए यही सावधानी बरतने वाली अचूक औषधि है। तथा इस के साथ ही यह निर्देश जारी किया गया है कि बिना मास्क पहने कोई वाहन चलाना वर्जित हैं।यदि कोई भी वाहन चालक इस गाईडलाइन का उल्लंघन करता हैः वह व्यक्ति आर्थिक दंड का भागी होगे।जिसके तहत चलाए गए अभियान में 74 वाहनो का चालान किया गया।