गेहली गांव में वज्रपात से चार घायल

गेहली गांव में वज्रपात से चार घायल


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 
आनंदपुर ओपी  क्षेत्र के गेहली गांव के बहियार में बारिश के दौरान हुई वज्रपात के झटके से चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी सभी का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। जख्मी  में आनंदपुर ओपी क्षेत्र के सरकंडा गांव निवासी बादो मियां का पुत्र जाकिर अंसारी, अनवर अंसारी का पुत्र अकरम रजा, अख्तर अंसारी का पुत्र असगर रजा एवं जेरोपहड़ी गांव का निजाम अंसारी का पुत्र मुमताज अंसारी शामिल है। जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी उक्त बहियार में खेती का काम कर रहे थे।  इसी दौरान बारिश के बीच बहियार में वज्रपात के झटके से सभी जख्मी हो गए। इस घटना में जाकिर अंसारी बेहोश हो गया। जख्मी सभी को परिजनों द्वारा इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक बिनोद कुमार एवं एसडी मंडल सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। जबकि गंभीर रूप से जख्मी जाकिर अंसारी को देवघर रेफर कर दिया गया।