घर से निकलने का रास्ता नहीं देने को लेकर सीओ को आवेदन

घर से निकलने का रास्ता नहीं देने को लेकर सीओ को आवेदन


        कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 
कटोरिया प्रखंड के मोहपत्ता गांव के एक व्यक्ति ने गोतिया द्वारा घर से बाहर निकलने का रास्ता नहीं देने को लेकर सीओ को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में आवेदक गांव के उपेंद्र यादव ने अपने गोतिया भारत यादव के पुत्र मडु यादव व पोते गिरधारी यादव पर घर से निकलने वाले रास्ते को बंद करने का आरोप लगाया है। आवेदक द्वारा बताया गया है कि उपरोक्त दोनों की मनमानी के कारण उसके घर के सदस्यों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बताया गया है कि उक्त रास्ते से आवेदक पिछले दस सालों से आना-जाना करता है। लेकिन उपरोक्त दोनों गोतिया द्वारा जबरदस्ती रास्ते में कब्जा कर लिया गया है। आवेदक द्वारा उक्त रास्ते को अवरुद्ध करने से मना करने पर उपरोक्त गोतिया द्वारा गाली-गलौज किया गया। साथ ही हथियार लेकर जान मारने की नीयत से दौड़ पड़ा। जिसके बाद जान बचाने के लिए आवेदक मौके से भाग गया।  फिलहाल सीओ मामले की छानबीन कर रहे हैं।