(रवि मिश्रा)
लौरिया । लौरिया -रामनगर मुख्य सडक में बगही गर्ल स्कूल के सामने अज्ञात वाहन के ठोकर से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई मृतक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के डुमरीया गांव निवासी स्वर्गीय बद्री महतो के पुत्र राम अवध महतो के रुप में हुआ है। राम अवध महतो बेतिया DFO के चालक है। जो की रविवार की देर शाम में बेतिया से अपने HF डिल्कस मोटर साईकिल से अपने घर डुमरिया गांव जा रहे थे। जैसे ही बगही देवराज के गर्ल हाई स्कूल के सामने पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से र्घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मौके पर लौरिया पुलिस पहुंच कर छान बीन में जुटी है।वही थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया की बन विभाग के डिएफो के चालक थे राम अवध महतो किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेज दिया गया है।

