107 अतिक्रमणकारियों ने सीओ के समक्ष उपस्थित होकर सौंपा नोटिस का जवाब

107 अतिक्रमणकारियों ने सीओ के समक्ष उपस्थित होकर सौंपा नोटिस का जवाब


 बांका(रजौन): नवादा सहायक थाना के पूरब- दक्षिणी सह नवादा -खरौनी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार स्थित 22 बीघा तालाब के बांध पर करीब चार -पांच दशक से भूमिहीन अनुसूचित जाति,अति पिछड़ा सहित कई जातियों के ढाई सौ लोग आवास बना कर रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा  जारी फरमान के अनुसार सीओ निलेश कुमार चौरसिया द्वारा 107 घरों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर 18 जनवरी को नोटिस तामिला करवाया था। इसी नोटिस का जवाब देने के लिए सैकड़ों की संख्या में पोखर के बांध पर बसे लोग आईटी भवन आए औऱ नोटिश का जबाब दिया। इस सम्बंध में जनार्दन पासवान,बंटू पासवान,पप्पू चौधरी,मनोज ठाकुर,कामेश्वर शर्मा सहित बड़ी संख्या में जमा हुए पुरुष एवं महिलाओं ने बताया की तालाब के बांध  पर 2004 में इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत 20 घर एवं सत्र 2019 -20 मैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 19 लोगों को सरकारी आवास भी मिल चुका है। इतना ही नही तालाब के बांध पर सरकार की योजना बिजली -पानी,नल -जल,पीसीसी सड़क, आंबेडकर चौपाल,सामुदायिक भवनआंगनवाड़ी केंद्र आदि सरकारी सुविधाओं से जुड़ा हुआ हमलोगों को मिला है।
सीओ ने बताया आवास योजना से लाभान्वित एवं भूमिहीन व्यक्तियों को छोड़कर अन्य अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। जिससे अवैध रूप अतिक्रमण को खाली कराया जा सके।
रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments