बांका (रजौन): विधानसभा आम चुनाव 2020 संपन्न कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले धौरैया सुरक्षित विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता पारुल प्रिया द्वारा बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित कर आईटी भवन परिसर में 175 कनीय अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।सम्मान पत्र प्रदान समारोह में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, सीईओ निलेश कुमार चौरसिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले में से बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा, सीडीपीओ सुनीता कुमारी,प्रखंड लोहिया कोऑर्डिनेटर नेहा झा, शिक्षा बीआरपी संजय कुमार झा, बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह, बीएसओ प्रमोद कुमार, बीसीओ प्रफुल्ल चंद्र सिंहा, प्रखंड प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह, आवास पर्यवेक्षक ज्ञानेंद्र कुमार, विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी,मुकेश कुमार सिंह,कौशल किशोर, श्रीकांत कुमार सहित 155 मतदान केंद्र के बीएलओ, सभी कार्यपालक सहायक सहित 175 चुनाव कर्मियों द्वारा विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करें सम्मानित किया गया।डीसीएलआर ने बताया विधानसभा शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने में चुनाव कनीय अधिकारियों एवं चुनाव कर्मियों का सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य को देखते हुए 175 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।समारोह में उपस्थित विधानसभा चुनाव की तर्ज पर आने वाले पंचायत चुनाव 2021 संपन्न कराने के लिए अभी से जुट जाने के लिए कहा गया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...