बांका (रजौन): उन्नयन नवोदय सुपर थर्टी प्रवेश परीक्षा इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी परिसर में 11 जनवरी को ली गई थी। प्रवेश जांच परीक्षा में पंचम कक्षा के 662 बच्चों में से 584 बच्चों ने भाग लिया था।बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कॉपी मूल्यांकन एवं स्कूटनी कार्य सीआरसीसी एवं योग अनुभवी दक्ष शिक्षकों के द्वारा पूर्ण करा लिया गया है। बुधवार को उन्नयन नवोदय सुपर थर्टी प्रवेश परीक्षा में सफल प्रतिभागी बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक रखी गई थी।बैठक में 40 बच्चों के अभिभावकों को बुलाया गया था। 40 बच्चों के अभिभावकों के बीच में से 30 बच्चों के अभिभावकों से नवोदय का निशुल्क योग्य अनुभवी दक्ष शिक्षकों द्वारा तैयारी करवाई जाएगी।इसके लिए 19 बच्चे के ही अभिभावकों से अब तक मात्र सहमति पत्र मिल सका है। बीईओ ने बताया और एक ग्यारह चयनित बच्चों के अभिभावकों से सहमति पत्र मिलने के साथ नवोदय की तैयारी प्रारंभ करा दिया जाएगा।
रजौन से कुमुद रंजन राव

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...