कोविड-19 की तैयारी को लेकर टास्क फोर्स की चौथी बैठक

कोविड-19 की तैयारी को लेकर टास्क फोर्स की चौथी बैठक

 बांका (रजौन): कोविड-19 वैक्सीन को लेकर चौथी प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स बैठक रविवार शाम को आईटी भवन परिसर स्थित सभाकक्ष में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार भारती, बीएचएम राजेश रंजन,यूनिसेफ विक्रम,सीडीपीओ सुनीता कुमारी, जीविका बीपीएम संजीव कुमार सिंह,प्रशिक्षु दरोगा बबलू कुमार,मनरेगा,बीपीआरओ हेमंत कुमार, बीआरपी संजय कुमार झा,बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका अंजू कुमारी,साधना, शबनम, उषा आदि उपस्थित थे।बीडीओ ने बताया रजौन, फुल्लीडुमर,अमरपुर एवं बाराहाट चार प्रखंड को छोड़कर शेष जिले के सभी सात प्रखंडों में कोरोना वैक्सीन देने का कार्य का शुभारंभ शनिवार से हो गया है।रजौन सहित सभी से चार प्रखंडों में भी कोरोना वैक्सीन आते ही वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा । वैक्सीन लगाने के लिए  दो टीम का गठन किया गया है। दोनों टीम में पांच -पांच सदस्यों को नामित किया गया है। पहले चरण में कोरोना वैक्सीन एएनएम,सुरक्षा गार्ड, डाटा ऑपरेटर,मोबिलाइज एवं पर्यवेक्षकों को लगाया जाएगा। सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया अब तक जिले को 766  कोरोना वाइल प्राप्त हुआ है।एक वायरल में 10 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। सीएचसी प्रभारी ने बताया कोरोना वैक्सीन 18 से 50 वर्ष के लोगों को ही लगाया जाएगा। गर्भवती महिलाएं,धात्री महिलाएं,ब्लड प्रेशर,डायबिटीज, किडनी एवं  कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट वाले ग्रसित लोगों को नहीं लगाया जाएगा।

रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments