कोविड-19 का वैक्सीन आज से दिया जाएगा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सज धज कर तैयार

कोविड-19 का वैक्सीन आज से दिया जाएगा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सज धज कर तैयार

बांका (रजौन): प्रखंड वासियों को कोविड-19 का टीकाकरण सोमवार से लगाए जाने का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।इसके लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सजधज कर तैयार हो गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कोविड-19 का वैक्सीन देर रात तक स्वास्थ्य केंद्र को प्राप्त हो जाएगा। सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात तक 20 से 25 वाइल कोरोना वैक्सीन प्राप्त होने जा रहा है।सोमवार को सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप प्रथम फेज में स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं  को दिया जाएगा।सीएचसी प्रभारी ने बताया कि सोमवार को सौ स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण दिया जाएगा।कोरोना टीकाकरण लगाने के लिए प्रतीक्षा कक्ष,अवलोकन कक्ष टीकाकरण कक्ष को सुसज्जित करा लिया गया है।जायजा लेने के क्रम में सीएचसी प्रभारी स्वयं बीएचएम राजेश रंजन,डॉ संजय कुमार सिंह,एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कैंप करते हुए बेहतर तरीके से सुसज्जित करने में लगे हुए थे।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments