बांका (रजौन): कोविड-19 वैक्सीन देने की तैयारी में प्रशासनिक अधिकारी जोर-शोर से जुट गए है। गुरुवार को आईटी भवन परिसर स्थित सभाकक्ष में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता प्रखंड टास्क फोर्स की तीसरी बैठक हुई।बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार, बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा,बीएचएम राजेश रंजन,यूनिसेफ विक्रम, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर धर्म प्रकाश चतुर्वेद,सीडीपीओ सुनीता कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।बीडीओ ने बताया सरकार एवं विभागीय आदेश को लेकर कोविड-19 वैक्सीन की तैयारी प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की पहली बैठक आठ एवं दूसरी बैठक 24 दिसंबर को आयोजित की जा चुकी है।बीडीओ ने बताया रजौन- धौरैया दोनों प्रखंड का कोविड-19 का वैक्सीन उचित तापमान में रजौन सीएचसी केंद्र परिसर में रखी जाएगी।कोविड-19 वैक्सीन ड्राप पिलाने के लिए ड्राप पिलाने के लिए 33 एएनएम को देखते हुए 25 स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। कोविड-19 की वैक्सीन पहले स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों से लेकर एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को दिया जाएगा।दूसरे चरण में पुलिस पदाधिकारियों- कर्मियों एवं तीसरे चरण में सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप आम जनों को दिया जाएगा।सीएचसी प्रभारी ने बताया एक दिन में सौ लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा।कोरोना वैक्सीन के लिए रजौन से तीन एवं नवादा से एक सहित चार प्राइवेट नर्सिंग होम को भी चिन्हित किया गया है।प्रत्येक कोरोना वैक्सीन बूथों पर तीन कमरे का उपयोग किया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड टास्क फोर्स के नामित सदस्यों के अलावे मुखिया छोटेलाल सिंह,प्रमुख राम,मनोज दास,राजीव कुमार, कल्पना देवी,मनोज सिंह आदि उपस्थित थे। सभी चयनित स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।सीएचसी प्रभारी ने बताया पहला कोविड-19 वैक्सीन डोज के बाद दूसरा वैक्सीन डोज 28 दिन बाद दी जाएगी।एक वैक्सीन भाईल में 10 व्यक्तियों को वैक्सीन डोज दिया जाएगा। जनवरी के अंतिम तिथि तक कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध हो जाने की संभावना जताई।धोरैया प्रखंड का कोविड-19 वैक्सीन का भंडारण रजौन सीएचसी केंद्र को भी बनाया गया है।इस कोविड-19 वैक्सीन अभियान में एएनएम,आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं,हेल्थ वर्कर आदि को लगाया जाएगा।इसके लिए वैक्सीन कर्मियों को सरकारी विभागीय आदेश पर प्रशिक्षित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।कोविड-19 वैक्सीन ड्रॉपिंग प्वाइंट के लिए जिले में मात्र पांच स्थानों का चयन किया गया है।चयनित जगह बांका,रजौन,बौसी,शंभूगंज एवं कटोरिया को ड्रॉपिंग प्वाइंट के लिए चयनित किया गया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...