champaran niti •सत्य• अहिंसा • नीति

 बांका(रजौन): रजौन प्रखंड के औरहारा पंचायत अंतर्गत मालती गांव में पांच जनवरी की शाम दहेज को लेकर  संतोष उर्फ सोनू ने अपने स्वजनों के सहयोग से पत्नी काजल कुमारी को जहर खिला दिया था। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज कर दिया गया था।काजल की मौत इलाज के क्रम में हो गई थी।बरारी थाना मैं दिए गए फर्द बयान मृतका काजल कुमारी की मां शंभूगंज थानांतर्गत झकड़ा गांव पूनम कुमारी ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में जहर खिलाकर मौत का घाट उतारने का आरोप जमाई संतोष उर्फ सोनू एवं समधीन पर लगाया है।मृतका की मां ने बरारी थाना में दिए गए फर्द बयान में बताया है कि पुत्री काजल की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम के बीच डेढ़ वर्ष पूर्व की गई थी।शादी के समय 2.98  लाख रुपये के आभूषण आदि दिए गए थे।इसके बाद भी शादी के कुछ ही दिनों के बाद से जमाई एवं समधीन द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा।बरारी थाना द्वारा फर्द बयान सात जनवरी को दर्ज करते हुए संबंधित रजौन थानाध्यक्ष को भेज दी गई थी। थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान विलंब से फर्द बयान थाना को प्राप्त होते मामला दर्ज करते हुए मृतका किसान एवं पति को आरोपित कर दिया गया है।

रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments