शाहबुद्दीन अहमद/ बेतिया।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के , जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया की ओर से रेड क्रॉस भवन में, शहर के अत्यंत,गरीब,निर्धनअसहाय,बेसहारा, विकलांग पुरुष और महिलाओं के बीच, लगभग 200 कंबलों का वितरण किया गया,जिल रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया ने पूर्व में भी, गरीब ,बेसहारों व जरूरतमंदों के बीच जैकेट और ऊनी स्वेटर का भी वितरण किया है, रेड क्रॉस भवन बेतिया में, गरीब,जरुरतमंद,बेसहारा ,विकलांग लोगों के बीच वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे, प्रभारी चेयरमैन, सैयद अब्दुल मजीद व सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने बताया कि रेड क्रॉस सदस्यों के माध्यम से गरीब, जरुरतमंदों को कंबल का कूपन प्रदान किया गया था, इसी कूपन के आधार पर कंबल वितरण किया जा रहा है। ठंड का समय, गरीब, असहायों के लिए कठिन समय होता है। पदाधिकारीद्वय ने यह भी बताया कि इस बार की ठंड में विंटर जैकेट एवं कंबल वितरण के बाद यह तीसरा कार्यक्रम है। आगे भी हम प्रयासरत हैं। रेड क्रॉस ने सभी सामाजिक संगठनों से मानवता के सेवार्थ आगे आने की अपील की है। मौके पर प्रबंध समिति सदस्य, सैयद शकील अहमद, सूर्यकान्त मिश्र, सत्येन्द्र शरण, आजीवन सदस्य डॉ. इंतेसारुल हक, जगदेव प्रसाद, संजय कुमार, रेमी पीटर, विनय कुमार, मो. आरिफ़, डॉ. मुकेश कुमार,सैय्यद शहाबुद्दीन अहमद, गंगा सागर, कमलेश सरकार, कर्मी ,महेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे। कंबल प्राप्त करने वाले विनोद साह, जगदीश भगत, धीरज कुमार, रामायण यादव,मो आलम ,शिवनाथ बैठा, मुन्नी खातून, मु संजीदा खातून, आशिया खातून, शबनम खातून,जीनत खातून, मु. सतिया, नयनतारा देवी, बबुनी देवी सहित सभी 200 लाभार्थियों ने रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...