प्रारंभिक विद्यालय के 22 हजार बच्चों के बीच 1944 क्विंटल चावल का किया गया वितरण

प्रारंभिक विद्यालय के 22 हजार बच्चों के बीच 1944 क्विंटल चावल का किया गया वितरण

 बांका (रजौन): कोविड-19 को लेकर प्रारंभिक विद्यालय में पठन-पाठन मार्च 2019 के बाद से ठप है। विद्यालय के बच्चों एवं अभिभावकों इस समय घर में सरलता,सुगमता पूर्वक तरीके से पढ़ाने के लिए बच्चे के खाते में पोशाक- छात्रवृत्ति,पाठ्य पुस्तक सामग्री क्रय करने से लेकर एमडीएम का मेनू के अनुसार राशि सीधे उपलब्ध कराई जा रही है। मध्यान भोजन का चावल विद्यालय के बच्चों के बीच बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा एवं एमडीएम आरपी सतीश कुमार कुशल मॉनिटरिंग में सीआरपीसी एवं विद्यालय प्रधानों के देखरेख में वितरण करवाया जा रहा है। एमडीएम आरपी ने बताया अक्टूबर से दिसंबर 2019 तीन माह का चावल 32 हजार नामांकित बच्चे में से 177 प्रारंभिक विद्यालयों के 22 हजार लाभान्वित वर्ग कक्षा एक से पांच कक्षा के बच्चों के बीच प्रति बच्चे छह किलोग्राम एवं वर्ग कक्षा छठा से अष्टम के बच्चों को नौ किलोग्राम के हिसाब से चावल का वितरण 12 से 18 जनवरी के बीच कर दिया गया है। प्रारंभिक विद्यालय के 177 विद्यालय के 22 हजार बच्चों के बीच 1994 क्विंटल चावल उपलब्ध करा दी गई है। 


Post a Comment

0 Comments