बांका (रजौन):बांका जिले में अपराध के लगातार बढ़ने से आम लोगो मे दहशत बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार देर रात रजौन में परिवार के लोगो को बंधक बना कर करीब 25 लाख की डकैती की घटना ने प्रशासन की नींद उड़ा दिया है।रजौन -कठौन मार्ग के उत्तर स्थित एक विमल पोद्दार के घर पर शनिवार की रात किसी प्रकार सीढ़ी लगाकर हथियार से लैस डकैतों ने घर मे प्रवेश ही गृह स्वामी के गले में रस्सी बांध एवं मुंह में कपड़ा डाल कर बुरी तरह मारपीट करते हुए सभी सदस्यों को बंधक बनाते हुए, दुकान में रखे गए जेवर जेवरात सहित घर में रखे सारे सामान लूट कर चले गए हैं। डकैतों द्वारा करीब 25 लाख रुपये से भी अधिक का आभूषण आदि लेकर जाने की बात बताई गयी है। गृह स्वामी ने बताया कि रात को घर के अंदर सिर्फ 5 अपराधी जबकि घर के बाहर एक दर्जन अपराधी हथियार के साथ खड़े थे।विमल पोद्दार का पैतृक घर अमरपुर थाना अंतर्गत बेरमा गांव है। जो करीब 30 -40 वर्ष से रजौन में आभूषण का दुकान एवं जेवर गिरवी गिरवी रखने का काम करता था।मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर छानबीन कर रही है। इस क्रम में विमल पोद्दार पत्नी ,पुत्री तीनों जख्मी को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है। भीषण डकैती की घटना से पूरे बाजार में हड़कंप मचा हुआ है।एसडीपीओ ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले डकैतों के गिरोह के सदस्यों तक पहुंचने के लिए साइबर एक्सपर्ट एवं डॉग स्काउट का सहारा लिया जा रहा है और जल्दी ही सभी अपराधी पकड़े जाएंगे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...