260 बोतल देसी मसालेदार शराब के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार, एक शराब तस्कर फरार

260 बोतल देसी मसालेदार शराब के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार, एक शराब तस्कर फरार

बांका (रजौन) : रजौन-नवटोलिया पोखर के समीप थाना पुलिस ने 260 बोतल देसी मसालेदार शराब बरामद की है। गुप्त सूचना मिलने पर सघन अभियान के क्रम में  रजौन - कठौन सड़क मार्ग नवटोलिया पोखर के समीप ऑटो की तलाशी लेने के क्रम में ऑटो चालक झारखंड गोड्डा के बिट्टू कुमार को 260 बोतल देसी मसालेदार शराब के साथ धर दबोचा गया। एक शराब तस्कर मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकला।ऑटो चालक ने पुलिस को बताया है झारखंड से शराब डिलीवरी देने के लिए रजौन कृष्णा कुमार के यहां जा रहे थे। थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान में शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार ऑटो चालक को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट कुमुद रंजन राव की

Post a Comment

0 Comments