कटोरिया पुलिस ने दो पिक अप वाहन से 40 क्विंटल महुआ किया जप्त

कटोरिया पुलिस ने दो पिक अप वाहन से 40 क्विंटल महुआ किया जप्त

 कटोरिया पुलिस ने दो पिक -अप वाहन से 40 क्विंटल महुआ किया जप्त 

कटोरिया  से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

  बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह के निर्देश पर  बीते रात्रि कटोरिया थाना क्षेत्र के भितियामोड  केड़िया मुख्य सड़क मार्ग पर तीनडोभा गांव के निकट बीते रात्रि  गुप्त सूचना के आधार पर दो पिक-अप वाहन से 40 क्विंटल महुआ यानी 80 पैकेट कटोरिया पुलिस ने किया जप्त। बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह को  गुप्त सूचना मिली  कि  देवघर के कोल्डस्टोरेज से दो पिक-अप वाहन पर बीस-बीस क्विंटल महुआ लोड कर  आ रही है । सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी के लिए एक टीम गठित किया जिसमें थानाध्यक्ष राजेश कुमार ,अवर निरीक्षक महेश झा, पु अनि मंटु कुमार, नागेंद्र, नीतीश  आदि छापामारी दल में शामिल थे। पुलिस टीम द्वारा रात करीब 12 बजे  भितिया केडिया मुख्य सडक मार्ग पर तीनडोभा गांव के निकट नाकाबंदी कर दी। कुछ देर के बाद महुआ से लदी दोनो पिक अप वाहन तीनडोभा गांव  पहुंची। जिसे कटोरिया पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया । जांच के क्रम में पुलिस के सामने से चालक एवं कारोबारी भागने में सफल रहा।  कारोबारीयों  द्वारा कटोरिया, चांदन, केडिया इनारावरण मैं बराबर इस तरह से अवैध महुआ का बिक्री कारोबारियों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा था। जो चर्चा का विषय बना हुआ है । कटोरिया पुलिस ने दोनों वाहन  चालक एवं वाहन मालिक के  विरुद्ध मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है ।इस कार्रवाई से  अवैध महुआ कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments