जीविका सीएम द्वारा फर्जी तरीके से 4.15 लाख रुपये राशि निकालने का मामला पहुंचा थाना

जीविका सीएम द्वारा फर्जी तरीके से 4.15 लाख रुपये राशि निकालने का मामला पहुंचा थाना

 बांका (रजौन): जीविका सीएम द्वारा चार लाख 15 हजार पांच सौ फर्जी तरीके से राशि गबन करने का मामला थाना पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत माता जीविका समूह राजावर अध्यक्ष ललिता देवी, सचिव रंजू देवी,कोषाध्यक्ष बंदना सहित समूह के अन्य सदस्यों ने आवेदन देकर राजावर गांव की ही जीविका सीएम द्वारा फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर बैंक से चार लाख 15 हजार पांच सौ राशि गबन करने से संबंधित शिकायत की है। लिखे आवेदन में भारत माता जीविका समूह ने बताया है कि जीविका सीएम ज्योति कुमारी ने 10 समूह में से सात समूह का फर्जी तरीके से बैंक जाकर हस्ताक्षर कर राशि निकासी कर ली है।थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया दिए गए आवेदन की सत्यता की जांच कराई जा रही है। दिए गए आवेदन के अनुरूप समूह द्वारा बैंक में किए गए हस्ताक्षर एवं निकासी करने के दिन सीसीटीवी फुटेज आदि से मिलान करने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। जीविका सीएम द्वारा फर्जीवाड़ा तरीके से जीविका समूहों की राशि निकालने के मामले को लेकर प्रखंड के जीविका समूहों एवं जीविका दीदियों में हड़कंप एवं मायूसी छाई हुई है। कई जीविका दीदियों ने बताया सीएम द्वारा फर्जीवाड़ा तरीके से राशि गबन करने के मामले को लेकर हम लोग काफी मायूस है।

रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments