बांका (चांदन): बांका के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता के आदेशानुसार शराब तस्कर के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत चांदन थाना के पांडेडीह-कोरिया पथ के कोरिया मोड़ के समीप थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप मालवाहक वाहन से 45 बोरा महुआ के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। महुआ लेकर बिहार की सीमा मे घुस रहे पिक अप वाहन को कोरिया मोड़ स्थित जंगल में ओवरटेकिंग कर रोका और उसकी तालाशी ली । तलाशी के दौरान वाहन से 45 बोरा में 22 क्विंटल 50 किलो महुआ जब्त की गई l पिक अप वाहन को जब्त कर कटोरिया थाना क्षेत्र के कालझार गांव निवासी कुलदीप दास एवं तेलभंगा गांव निवासी अशोक राय को अपने हिरासत मे ले लिया। इस संबंध मे थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारियों के खिलाफ मद्य उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...