शराब के नशे में 6 युवक दो मोटरसाइकिल के साथ धराया

शराब के नशे में 6 युवक दो मोटरसाइकिल के साथ धराया

बांका (रंजन) :बाइक जांच के क्रम में मुख्य सड़क मार्ग स्थित पुनसिया बाजार के समीप शराब के नशे में ट्रिपिंग लोडिंग होकर जाने के आरोप में बाइक सहित आधे दर्जन को हिरासत में लेकर थाना ला लिया गया है।हिरासत में लिए गए व्यक्ति भागलपुर खंजरपुर का नंदन कुमार,विशाल कुमार,रजौन खैरा गांव के राजकृष्ण दानी,रूपेश कुमार,कटिहार दलन के सुमित कुमार,नवटोलिया गांव के गणेश शर्मा पलसर एवं अपाची बाइक पर शराब के नशे में धुत होकर जा रहा था।थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया अल्कोहल चेकअप के उपरांत हिरासत में लिए गए सभी शराबियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।दोनों बाइक को भी ज़ब्त करते हुए थाना अभिरक्षा में रख लिया गया है।

रजौन से कुमुद रंजन की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments