अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

 बांका (रजौन): बुधवार को थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान के नेतृत्व में चांदन नदी सिंहनान पंचायत के दयालपुर गांव से सुबह अवैध बालू लदी दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। मौके से चालक फरार हो गए। थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि सिंहनान प्रतिबंधित बालू घाट से बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन कर दयालपुर मुख्य मार्ग होते हुए काले कारनामे को अंजाम बालू माफिया एवं कारोबारियों द्वारा दिया जा रहा है।जिसके बाद दल बल के साथ उक्त जगह पहुंचकर अवैध बालू लदी ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चौकीदार के सहारे थाना परिसर अभिरक्षा में रख लिया है। मालिक एवं चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर ली गई है। एक अलग रजौन थाना कांड से संबंधित बालू मामले में 2018 से फरार चल रहे आरोपित उपेंद्र पंडित को झारखंड गोड्डा से गिरफ्तार कर अपर थानाध्यक्ष रामविचार सिंह ने लाया है। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट



Post a Comment

0 Comments