उन्नयन नवोदय सुपर थर्टी प्रवेश परीक्षा संपन्न

उन्नयन नवोदय सुपर थर्टी प्रवेश परीक्षा संपन्न

 बांका (रजौन): उन्नयन नवोदय सुपर थर्टी प्रवेश परीक्षा सोमवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी परिसर में संपन्न हुई। इसमें प्रखंड के 182 प्रारंभिक विद्यालयों में से पंचम कक्षा के 662 में से 584 बच्चों ने भाग लिया। प्रवेश परीक्षा में 78 बच्चे अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा लेने के लिए केंद्र अधीक्षक विद्यालय एचएम कुमार दिनकर को बनाया गया था।निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश प्रसाद सिन्हा एवं जिले से प्रतिनियुक्त किए गए पर्यवेक्षक अमित कुमार चंद्रशेखर कैंप कर रहे थे।उन्नयन नवोदय सुपर थर्टी प्रवेश परीक्षा सफल संचालन के लिए 34 वीक्षक,सात सीआरसीसी,विद्यालय के छह शिक्षक सहित 50 कर्मियों को लगाया गया था। परीक्षा के लिए  नौ कमरे एवं एक बरामदा का उपयोग किया गया था।बीईओ ने बताया कि परीक्षा सह कॉपी मूल्यांकन रिजल्ट तैयार कर जिले को देर शाम तक सौंप दी जाएगी। एक वीक्षक को 20 बच्चों का ही कॉपी मूल्यांकन कराया जाएगा। नवोदय सुपर थर्टी प्रवेश परीक्षा में उपस्थित 584 बच्चों में से 30 सफल बच्चों को नवोदय की तैयारी के लिए विशेष सत्र के तहत योग्य अनुभवी शिक्षकों द्वारा निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी।इसके लिए 12 जनवरी को  सफल 30 बच्चों के साथ अभिभावकों को बुलाया गया है।बैठक में ही उन्नयन नवोदय परीक्षा की तैयारी से संबंधित बच्चों के अभिभावकों से सहमति पत्र लिया जाएगा। परीक्षा का सफल संचालन के लिए प्रखंड नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल जिलाध्यक्ष संजय कुमार, सीआरसीसी आनंद कुमार, अमरेंद्र, अमित, अनिल, वीरेंद्र कुमार,लक्ष्मी कुमारी,मीना हेंब्रम, रश्मि,मिथुन पासवान सहित अन्य शिक्षक आदि लगे हुए थे।

रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments