वाहन जांच के क्रम में पासर गिरोह का सदस्य बोलेरो के साथ धर दबोचा गया

वाहन जांच के क्रम में पासर गिरोह का सदस्य बोलेरो के साथ धर दबोचा गया

 बांका)रजौन:भारी वाहन एवं ओवरलोडिंग वाहनों की जांच के क्रम में छापेमारी दस्ता द्वारा पासवर्ड गिरोह के एक सदस्य को बोलेरो वाहन के साथ धर दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम चार बजे  ओवरलोडिंग वाहनों की जांच के दौरान छापेमारी दल के वाहनों को पीछा कर रही  थी। इसी क्रम में इशारा कर पासर गिरोह को वाहन रोकने के लिए कहा गया। रुकने पर तलाशी के लेने के क्रम में पासर गिरोह के एक सदस्य रामपुर निवासी मिथिलेश यादव मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकला।बोलेरो पर सवार पासर गिरोह के सदस्य जगदीशपुर थाना अंतर्गत चकफतमा गांव के अमरजीत कुमार को बोलेरो के साथ हिरासत में ले लिया गया।भारी वाहन जांच के क्रम में बालू से लदी दो ट्रैक्टर को भी जब्त कर ली गई है।दोनों ट्रैक्टर पर सौ -सौ घन फीट बालू लोड था।थाने में खान निरीक्षक महेश्वर पासवान के बयान पर मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लिए गए पासर गिरोह के सदस्य अमरजीत कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।जांच टीम एवं छापेमारी अभियान में तिरहुत अंचल निदेशक भागलपुर के उपनिदेशक,सहायक निदेशक कोशी अंचल सहरसा,थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। पासर गिरोह के सदस्यों की लगातार हो रही गिरफ्तारी से बालू माफिया,कारोबारियों, ओवरलोडिंग वाहन चालकों एवं पासर गिरोह में खलबली और हड़कंप मचा हुआ है।

रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments