बांका (रजौन): राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर निधि संग्रह की शुरुआत 15 जनवरी से होने जा रहा है। इसको लेकर मकर संक्रांति के अवसर पर भी कठचाटर - लीलातरी पंचायत के उपरामा गांव एवं भवानीपुर- कठौन पंचायत के लीलातरी गांव में धन संग्रह अभियान प्रमुख राजकुमार स्वाभिमानी, निधि प्रमुख अमरेंद्र कुमार रंजीत कुमार के नेतृत्व में बैठक कर निधि संग्रह को लेकर विचार-विमर्श किया। इसके पूर्व बुधवार को भी बैठक डीएन सिंह कॉलेज के सेवानिवृत्त व्याख्याता डॉ. प्रताप नारायण सिंह की अध्यक्षता में खैरा गांव में की गई थी।जिला मुख्य मार्ग प्रमुख राजकुमार स्वाभिमानी ने बताया धन संग्रह का कार्य मकर संक्रांति 15 जनवरी से प्रारंभ होकर फरवरी तक चलेगा।निधि संग्रह अभियान में टोली बनाकर प्रत्येक गांव के डोर टू डोर जाकर एक एक व्यक्ति से श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए दान प्राप्त किया जाएगा।निधि की राशि कोई भी लोग स्वेच्छा से 10 रुपये से लेकर सौ,पांच सौ,हजार,दो हजार से भी अधिक राशि दान दे सकता है।दान देने वाले श्रद्धालुओं को रसीद ऑन द स्पॉट पर दिया जाएगा।बैठक में जिला सेवा प्रमुख अमरेंद्र कुमार, सुशील कुमार सिंह, भाजपा नेता श्रीकांत रजक,उत्तम कुमार,विमलेंद्र पाठक,भवानी शंकर,शैलेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी,सरपंच अनिल साह,शंकर मंडल,उपरामा में निरंजन चौधरी, अंजनी कुमार चौधरी,रूपेश कुमार सहित काफी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...